Wednesday, April 8, 2020

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से रोज सुबह- शाम 1 घंटे की ले रहे क्लास 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- 23 मार्च से पूरे भारतवर्ष में करोना वायरस  के कारण लॉक डाउन चल रहा है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति घर में रहकर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है। लॉक डाउन के दौरान बहुत लोग ऐसे हैं जो घर में रहकर भी अपने आप को किसी न किसी कार्य में व्यस्त रखते हैं। इसी क्रम में सरस्वती विद्या मंदिर रामपुर के गणित आचार्य एवं  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के विभाग सह प्रमुख  तथा  मानवाधिकार सुरक्षा संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिन्हा  कक्षा 10 के छात्रों को 29 मार्च से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से रोज सुबह शाम 1 घंटे की क्लास ले रहे हैं। साथ में यह भी ज्ञान दे रहे हैं कि सभी छात्र अपने अपने घर में रहे और अपने अपने रिश्तेदारों को तथा अपने दोस्तों को फोन के माध्यम से बताएं कि यदि कोरोना वायरस से बचना है तो सभी अपने घर में रहे और हर घंटे बाद 20-20 सेकंड तक अच्छी प्रकार से हाथ धोएं, हाथ अपने चेहरे पर ना लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें ,सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें।

No comments:

Post a Comment