Tuesday, April 14, 2020

वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. अब्दुल मन्नान के द्वारा कोविड 19 के कहर से आई आपदा में लोगों की सहायता के लिए आगे आये




 अलीगढ़ आई सेंटर व सर सैय्यद मदर टेरेसा रिलीफ सोसायटी

परिवार के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. अब्दुल मन्नान के द्वारा कोविड 19 के कहर से आई आपदा में लोगों की सहायता के लिए आगे आया। सोसायटी द्वारा 100 गरीब परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई गई। जिसमें सामग्री में चावल, आलू, सोयाबीन, नमक, तेल, सब्जी मसाला, वितरित की गई। गरीबों को राहत पहुंचाने में  पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष सगीर खान, कादिर, आजाद, गुलाम, रहमानी, डा. हिफजुर्रहमान, अलिग, नजीर, उम्री, मास्टर अजमतुल्लह, दीपक चौहान, रमेष पांडे, प्रिन्स, जगदम्बा तिवारी, इमरान खान का विशेष योगदान रहा। अलीगढ़ आई सेंटर के डा. फराज मन्नान ने बताया कि हमारे यहां जिन परेशान मजबूर लोगों की मदद की जा रही है उनकी फोटो नहीं खींची जाती ताकि उनके आत्म सम्मान को ठेस ना पहुंचे। अपनें लोगों की और सामाग्री की फोटो इसलिए खिचवाई जाती है जिससे कि लाभार्थी को पता रहे की यहां मदद मिल सकती है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment