Tuesday, April 7, 2020

उपार्जन की पूर्व तैयारी रखें संबंधित विभाग





शिवपुरी, 07 अप्रैल 2020/ प्रदेश में कोविड-19 के कारण 14 अप्रेल 2020 तक लॉक डाउन है। लॉक डाउन खुलने अथवा अन्य आदेश जारी होने तक तत्काल ही उपार्जन का कार्य प्रारंभ होगा। इसे दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा समस्त संयुक्त, उप एवं सहायक आयुक्त सहकारिता तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित को निर्देशित किया गया है कि उपार्जन केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे उपार्जन में लगने वाली सामग्री (धागा, स्टेन्सिल टेग, रंग, माश्चर मीटर आदि) की व्यवस्था सहित संपूर्ण तैयारी पूर्व से कर ली जाएं।

 

 



 



No comments:

Post a Comment