हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)लाकडाउन के दौरान अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद पाली पुलिस थाना अध्यक्ष डीपी के नेतृत्व में कोरोना रूपी इस संकट की घड़ी में पीड़ित मानवता की मदद कर अपना मानव धर्म निभा रही।
पाली नगर के मोहल्ला विरहाना निवासी शिवानंद मिश्र ने हरदोई पुलिस के साथ लखनऊ के उच्च अधिकारियों को ट्वीट कर बताया कि उनकी मा एक रोग से ग्रस्त है और उनकी दवा हरदोई से आती है लेकिन लाकडाउन की मजबूरी के कारण उनको दबाई नही मिल पारही है जिस के चलते वह और परिवार बहुत परेशान सै ट्वीटर के माध्यम से युवक द्वारा मदद की गुहार की जानकारी जब थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को हुई तो उन्होंने तत्काल शिवानंद मिश्र से सम्पर्क किया और उनसे दवाओं का पर्चा मंगवाने के पश्चात थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने हरदोई के आर के मेडिकल स्टोर से दवा मंगा कर स्वयं उन दवाओं को लेकर शिवानंद के घर पहुंचे और उन्होंने शिवानंद की मां को दवाई सौंप दी।पुलिस की मदद से शिवानंद और उनका परिवार बेहद खुश हैं उन्होंने कहा कि उनकी एक बहुत बड़ी समस्या का पाली पुलिस ने समाधान कर दिया इसके लिए वह थाना अध्यक्ष के आभारी रहेंगे आपको बताते चले कि इससे पहले भी पाली थाना अध्यक्ष ने एक अन्य जरूरतमंद परिवार को लखनऊ से दवाई मंगा कर उन्हें सौंपी थी फिलहाल पाली पुलिस के इस नेक और मानवीय कार्य की हर कोई प्रशंसा करता दिखाई देता है।
No comments:
Post a Comment