हसनगंज उन्नाव जिला संवाददाता आदर्श निगम* सोहरामऊ पावर हाउस की ट्राली फुकने से शाम 4 घंटे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप रही पावर हाउस की ट्रॉली जल जाने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता ने संविदा कर्मियों के साथ स्वयं मौजूद रहकर जली ट्राली को ठीक करा लोगों को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जानकारी के अनुसार सोहरामऊ क्षेत्र के पावर हाउस में शाम 4:00 बजे अचानक विद्युत ट्राली स्पार्किंग के चलते जल गई जिससे इस पावर हाउस से जुड़े क्षेत्र के 75 गांवों की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई शाम को ही विद्युत आपूर्ति बंद हो जाने की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता हसनगंज विवेक पटेल ने कर्मचारियों के साथ 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करा पाए अधिशासी अभियंता ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान लोगों को समुचित बिजली उपलब्ध कराई जाएगी उन्होंने कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए पावर हाउस के सभी कर्मचारियों को सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराते हुए सावधानी से कार्य करने के निर्देश दिए इस दौरान धर्मेंद्र दीक्षित अक्षत पांडे समेत पावर हाउस के संविदा कर्मी मौजूद रहे .
No comments:
Post a Comment