अमेठी कोविट 19 कोरोना महामारी के चलते पत्रकारों की सुरक्षा के मद्देनजर युवा पत्रकार एकता संघ समिति अमेठी जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार चौरसिया द्वारा इस आशय से पत्र लिखा एवं जिलाधिकारी महोदय आदि शासन को ट्वीटर के माध्यम से दिनांक 29 मार्च को अवगत कराया गया एवं 02 अप्रैल को डी डी 24 न्यूज़ द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा के हेतु अवगत कराया गया पत्रकारों द्वारा सुरक्षा सामग्री मास्क सेनेटाइजर आदि की मांग को महत्त्वपूर्ण जरुरत मंदों को देखते हुए माननीय सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज द्वारा मुख्य विकास अधिकारी गौरीगंज अमेठी महोदय को दिनांक 2 अप्रैल के लिखे पत्र में रुपये दो लाख विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि से मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी के पक्ष में विधान मण्डल की गाइड लाइन का पालन करते हुए दो लाख रुपये मात्र की धन राशि निर्गत कराने का कष्ट करे इस अाशय से की मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा जरुरत मंद पत्रकारों को सुरक्षा सामग्री प्राप्त कर वाई जा सके! माननीय विधायक महोदय जी द्वारा पत्रकार बंधुओं के लिए इस पहल को महत्त्वपूर्ण योग दान माना गया इस के उपरांत भी स्वास्थ्य विभाग माननीय विधायक महोदय जी द्वारा वर्णित कथनों की उड़ाई जा रही है धज्जियां खबर मिलने तक की रिपोर्ट ।
*स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही अपने ही कर्मचारियों को नहीं दे रहे है सुरक्षा सामग्री*
समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र तिलोई एवं सिंहपुर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाहर प्रांत से आये हुए आगन्तुक को ग्रामीण स्तर पर बने सुरक्षा केंद्र की मौजूदा देख रेख लिस्ट बनाने का काम आशाबहुओं द्वारा किया जाता है जो जान जोखिम में डालकर बखूबी अपना दायित्व निभाती है इन्हें मास्क इति आदि सुरक्षा सामग्री किसी प्रकार की नहीं मुहैया करवाई जा रहीं है
*जनपद अमेठी में चला लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन का चाबुक*
जनपद अमेठी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध 188 भा.द.वि. व 3/7 ईसी एक्ट व अन्य आई पी सी के तहत 29 व्यक्तियों एफआईआर, 129 व्यक्तियों को गिरफ्तार व 49 वाहन सीज किए गए हैं इसी क्रम में तिलोई तहसील परिक्षेत्र कोतवाली मोहनगंज व थाना शिवरतनगंज पुलिस जन जन तक पहुँचा रही है जरुरत मंदों को खाद्य सामग्री ।
No comments:
Post a Comment