Sunday, April 5, 2020

टिकैतनगर पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्त को छापेमारी के दौरान धर दबोचा




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी दैनिक अयोध्या टाइम्स*

 टिकैतनगर क्षेत्र के चौकी सूखीपुर क्षेत्र में टिकैतनगर  तेजतर्रार कोतवाल बृजेश कुमार वर्मा के दिशा निर्देश पर सुखी पुर चौकी के पुलिस स्टाफ ने कूड़ा सुखी पुर में अवैध शराब के खिलाफ की छापेमारी मौके पर कई कुंटल तेल तिलहन को नष्ट किया व मौके पर एक व्यक्ति  रामराज पुत्र ननकऊ निवासी कूड़ा सूखीपुर को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया पुलिस की इस कार्रवाई से जहां शासन के द्वारा इंग्लिश शराब व सरकारी देसी ठेका बंद कराया गया है उसके मद्देनजर की गई कार्रवाई जिससे अवैध शराब माफियाओं में मचा हड़कंप वहीं लोगों में पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा हो रही है  लोगों के शराब पीने से घर बर्बाद हो रहे हैं


 

 




 

 

 


No comments:

Post a Comment