पुलिस अधीक्षक रामपुर शगुन गौतम के निर्देशन को क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाना प्रांगण में अपने-अपने थाना क्षेत्रों के मुख्य धर्म गुरूओं, मौलानाओं, जनप्रतिनिधियों संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति समीति की बैठक ली गई जिसमें सभी को सोशल डिस्टैन्स पर बैठाकर बताया गया कि जनपद में सोशल मीडिया सैल के माध्यम से सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। यदि किसी भी असमाजिक तत्व द्वारा सोशल मीडिया या किसी भी प्रकार से कोई अफवाह फैलायी जाती है तो उसके विरूद्ध तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा यह भी बताया गया कि यदि आपके कस्बे/गांव/मौहल्ले में या आपका कोई रिश्तेदार, परिवार का सदस्य, जमाती बाहर से आया हो तो उसकी सूचना तुरंत दें एवं उसका चिकित्सीय परीक्षण कराएं। उस से दूरी बनाकर रखें। कहीं पर भी एक से अधिक व्यक्ति इकट्ठा ना हो। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले।
No comments:
Post a Comment