*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*
लखनऊ :- ठाकुरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आम्रपाली चौकी इंचार्ज कर रहे सराहनीय कार्य। पुराना तोप खाना बरी रोड विवेकानंद स्कूल के पास एक गरीब व्यक्ति जो कुछ दिमाग उसका काम नही कर रहा । लगभग 3 दिनों से उसी इलाके में घूम रहा था। आज कुछ उसकी अचानक तबियत खराब होने के कारण वह वही पड़ा रहा। वहाँ के लोगो ने क्षेत्रीय पार्षद पुत्ती लाल गौतम को फोन मिलाया। उसके बाद भी पार्षद जी कहिं नजर नही आये। पार्षद के न आने पर वही के मोहहल्ले वालो ने पुलिस को फोन कर उनको बुलाया। आम्रपाली चौकी इंचार्ज मौके पर पहुचे। और एम्बुलेंस को बुलाकर उसको बलरामपुर हॉस्पिटल भेज दिया। इसमें आम्रपाली चौकी इंचार्ज ब्रजेश यादव , एस आई विनय मिश्रा , व कांस्टेबल भी मौजूद रहे।
पुलिस का यह अवतार देखकर मोहहल्ले वाशियो के चेहरे पर मुश्कान आई।
No comments:
Post a Comment