*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*
लखनऊ थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत मुफ्तीगंज इलाके में काबू कर पाना बहुत ही मुश्किल था। पर एस एस आई मुसाहिब हुसैन की बड़ी मस्कतो के बाद इस अति संवेदन शील इलाके में काबू कर लिया जबकि जनता किसी भी तरह काबू नही हो रही थी।
आपको बताते चले की कल 15 जिलो को पूरी शील होने की अफवाहों को बढ़ावा देने के लिये लोग घर से बाहर निकल कर बाजारों में भीड़ लगा दिया। उसी भीड़ को लेकर पुलिस को बहुत दिक्कतों का सामना करके भी एस एस आई मुसाहिब हुसैन अपनी पुलिस बल के साथ वहाँ की जनता को कुछ समय में ही शांत करा कर उनको अपने घर वापिस भेज दिया। वही आज मुफ्तीगंज में बिलकुल ही सन्नाटा पसरा हुआ है। इस इलाके में लॉक डाउन का पूरा असर दिख रहा है। दैनिक अयोध्या टाइम्स की टीम के सवांददाता के पूछने पर एस एस आई मुसाहिब हुसैन का कहना है कि जब तक कोरोना को बिलकुल समाप्त नही कर देंगे तबतक शांत नही बैठेंगे और अपने कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment