Wednesday, April 8, 2020

थाना जायस पुलिस द्वारा 02 अदद गोवंश व उपकरण के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार




पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज/तिलोई श्री अर्पित कपूर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 07.04.2020 को थानाध्यक्ष जायस भऱत उपाध्याय मय हमराह द्वारा अभियुक्त 1.अफसर पुत्र कलीम नि0 संचाना कस्बा व थाना जायस जनपद अमेठी व 2.अनीस पुत्र मो0 युसुफ नि0 खुशियालगंज पूरे चितई थाना जामो जनपद अमेठी को कस्बा जायस स्थित आम के बाग से 02 अदद गोवंश, 02 अदद चाकू, 01 तराजू, 01 अदद बाट 01 किलो व लकड़ी की ठेहा के साथ गिरफ्तार किया गया । थाना जायस द्वारा विधिक कार्यावाही की जा रही है ।

मु0अ0सं0 80/20 धारा 3/5क/8 गोवध नि0 अधि0, 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 188/269  भादवि थाना जायस जनपद अमेठी ।  

 

 


 



 

No comments:

Post a Comment