Tuesday, April 7, 2020

थाना छपिया पर शब ए बारात त्योहार के संबंध में पीस कमेटी की मीटिंग की गई

                         

 थानाध्यक्ष छपिया  संजय तोमर जी के द्वारा थाना प्रांगण में शब ए बारात त्योहार के संबंध में मुस्लिम संप्रदाय के धर्मगुरुओं व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ कोरोना महामारी के दृष्टिगत मीटिंग की गई, शासन व उच्च अधिकारियों के आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया तथा सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की गई  तथा हिदायत दिया कि कोई भी कार्यक्रम दरगाहो ,मजारों एवं मस्जिदों में नहीं किया जायेगा  और सभी लोग अपने -अपने घर में शब ए बारात का त्यौहार मनाएं ।
 

 


No comments:

Post a Comment