Wednesday, April 1, 2020

थाना अध्यक्ष शैलेश सिंह यादव ने राहगीरों को वितरित किए 200 लंच पैकेट




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

 बाराबंकी कोठी  थानाध्यक्ष शैलेश सिंह  यादव के नेतृत्व में मंगलवार को क्षेत्र के मदारपुर व भानमऊ चौराहे से गुजरने वाले राहगीरों में दो  सैकेड़ा लंच पैकेट का वितरण किया गया। इस दौरान पीआरबी पुलिस के द्वारा पूर्व में चिन्हित गरीब परिवारों में भी लंच पैकेट  पहुंचाए गए। जिसमें पीआरबी पुलिस 1709 व 1712 के द्वारा लंच पैकेट पहुंचाने का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। थानाध्यक्ष शैलेश सिंह  यादव ने बताया कि विभिन्न जिलों व अन्य प्रांतों से आए राहगीरों को रोककर  हाथ धुलवाकर सैनिटाइजर कराने के बाद खाने में पूडी सब्जी के लंच पैकेट दिए गए। जिसमें पैदल वाहन सवार बाहरी व्यक्तियों को प्राथमिकता दी गई। वही बच्चों में बिस्किट वितरण किया गया। जबकि पीआरबी में पुलिस के द्वारा पहले से चिन्हित गरीब परिवार जो भुखमरी के कगार पर है। उनमें बीते 2 दिनों से लंच पैकेट वितरण का कार्यक्रम जारी रहा। जिसमें क्षेत्र में मानसिक विक्षिप्त व्यक्तियों की खोज कर पुलिस बराबर खाद्य सामग्री लाक डाउन के प्रथम दिवस से उपलब्ध करा रही है। कोठी कस्बा थाना में घूमने वाली एक मानसिक विक्षिप्त महिला भी शामिल है। जिसे स्थानीय लोग व पुलिस बराबर  खाना उपलब्ध कराती है। इस मौके पर दरोगा लक्ष्मीकांत, विजय सिंह राठौर, दरोगा प्रवेंद्र सिंह, दरोगा  रमेश चंद, एसएसआई प्रदीप यादव, प्रियाशु यादव, प्रिंस, वेद प्रकाश, आशीष, अमित, रश्मि मिश्रा आदि मौजूद रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment