*तहसील संवाददाता:-दीपांसू सिंह*
उत्तर प्रदेश रामसनेहीघाट बाराबंकी- विश्व व्यापी आपदा कोरोनावायरस महामारी से पूरा विश्व त्रस्त है, इसके फैलाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील पर लाकडाऊन जारी है इस लाक डाउन से रोज खाने कमाने वाले लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है फिर भी लोग बराबर सहभागिता निभाते नजर आ रहे हैं, इस आपदा से निपटने के भारत सरकार ने आर्थिक मदद करते हुए लोगों को मदद की है , जिससे इस समय बैंक में काफी भीड़ देखी जा रही है, आज दोपहर में तहसीलदार रामसनेही घाट तपन कुमार मिश्र ने बैंक आफ इंडिया शाखा भीखर पुर मे पहुंच कर बैंक में आए हुए ग्राहकों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस लागू रखने की अपील करते हुए बैंक में मौजूद मैनेजर समेत समस्त स्टाफ को नसीहत देते हुए कहा कि ग्राहक को परेशान न करे और लगातार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्य करें, बैंक में डिस्टेंसिंग को और अनुशासन को पूर्णतयः ध्यान में रखते हुए औए ग्राहकों को असुविधा न जिससे असन्द्रा पुलिस सक्रीय दिखी बैंक गेट पर ग्राहकों को एक एक मीटर पर रहने को असन्द्रा के कांस्टेबल शिवम सिंह यादव ने निर्देशित करते हुए सभी ग्राहकों से सरकार के नियमों का पालन करने के लिए अपील किया तपन मिश्र तहसीलदार रामसनेहीघाट ने भिटरिया हरीलाल पुरवा बहरेला देवीगंज पूरे पाठक मवैया पहला आदि गांवों में जरूरत मंद लोगो को भोजन उपलब्ध कराया व लोगों से कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ जारी जंग में सहयोग करने की अपील की,
जब से लाक डाउन घोषित हुआ है तब से ही तहसीलदार रामसनेही घाट तपन कुमार मिश्र लगातार जरूरत मंद लोगो की मदद मे तन-मन धन से सहयोग करने में लगें हैं, पूरे क्षेत्र में तहसीलदार के सहयोगी रूख की लगातार क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है वरिष्ठ पत्रकार देवप्रकाश तिवारी, संभ्रांत नागरिक त्रिलोकी नाथ तिवारी, कृष्ण कुमार दुबे, समेत क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बताया कि ऐसे अधिकारी देवतुल्य होते हैं, जो कि समाज के लिए हाजिर रहते हैं समाज के प्रति सहयोग की इच्छा शक्ति दृढ़ हैं इसलिए कोरोनावायरस हारेगा और भारत जीतेगा,
No comments:
Post a Comment