दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-टांडा सीएचसी पर क्वारंटीन किए गए पांच जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन सभी लोगों को क्वारंटीन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है जो जमातियों के संपर्क में आए हैं। जमाती भले ही क्वारंटीन में थे, लेकिन इनसे कई लोगों ने मुलाकात की है। बुधवार को तो कई अधिकारी भी इनको देखने पहुंचे थे। अब ऐसे सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है।टांडा में पुलिस ने 11 जमातियों को पहले एक घर में क्वारंटीन किया था, लेकिन उत्तराखंड में जब उनके एक साथी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सभी के सैंपल जांच को भेजे गए। जमातियों को घर से हटाकर टांडा सीएचसी में क्वारंटीन किया गया था। जमातियों की रिपोर्ट आने के बाद उन सभी लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है जो लोग उनके संपर्क में आए थे। अधिकारियों ने टांडा में सेनिटाइजेशन का कार्य शुरू कराने के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों को क्वारंटीन करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके लिए अतिरिक्त जगह तैयार रखने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए हैं। जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह का कहना है कि कोरोना के पॉजिटिव मामले आने के बाद पूरा ध्यान टांडा पर रहेगा। जमातियों के संपर्क में जो लोग भी आए होंगे उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ लोग जमातियों के नाम पर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे उन सभी लोगों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
No comments:
Post a Comment