Sunday, April 5, 2020

तालकटोरा के आलमनगर स्थित पीरपक्का मस्जिद मे दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आये जमातियो मे एक की जांच रिपोर्ट आई पॉजटिव




पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

मंगलवार को तालकटोरा पुलिस ने लोगो की सूचना पर मस्जिद मे आये 12  जमातियो और इमाम को भेजा गया था बलरामपुर अस्पताल । जांच रिपोर्ट आने के बाद तालकटोरा पुलिस ने पीरपक्का की सीमाओं को किया  गया सील |  तालकटोरा इस्पेक्टर धनंजय सिंह की सूझबूझ और  तत्पर्ता से संक्रमण से बचे राजाजीपुरम के लोग । लॉक डाउन के बाद गरीबो की मदत के बाद क्षेत्रवासियो के लिए वर्दी का फर्ज अदा करने वाले इस्पेक्टर की लोगो ने की प्रशंसा ।  देवदूत बनकर मस्जिद मे जमे जमातियो को इस्पेक्टर ने बड़े ही सूझबूझ के साथ भेजा गया था जांच के लिए । नए कोरोना पॉजिटिव मामलों के चलते पुराने लखनऊ के कई इलाकों को सील किया गया। पुराने लखनऊ के कैसरबाग, तालकटोरा, सआदतगंज,वजीरगंज के कुछ हिस्से सील।

 तालकटोरा के लाल मस्जिद और पीरबख्श मस्जिद के आसपास का इलाका सील।  कैसरबाग में रहमानिया मस्जिद और फूल बाग मस्ज़िद के आसपास का इलाका सील।   वजीरगंज में मोहम्मदी मस्जिद के आसपास का इलाका सील।  सहादतगंज के भी एक हिस्से को सील किया गया  7 कोरोना पॉजिटिव मामले में तीन असम, दो जयपुर और दो सहारनपुर के लोग।


 

 



 

No comments:

Post a Comment