Wednesday, April 8, 2020

स्वास्थ्य केंद्र कोथावां टीम ने जांचे आज 13 लोग,सभी निगेटिव



सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार व राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग अपनी सेवाएं बखूबी से निभा रही है। वही स्वास्थ्य विभाग की बात करते है। तो स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावां में बाहर से आये हुए व्यक्तियो की जांच आज दिनाक 8 अप्रैल 2020 को हुई जिसमें 13 लोगो की जांच हुई जिसमें सभी लोगो के अंदर कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए। यह लोग लखनऊ, लुधियाना,राजस्थान, हैदराबाद, दिल्ली,हरियाणा आदि स्थानों से आये हुए थे ग्रामीणों की सूचना पर पहुची कोथावां स्वास्थ्य विभाग टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावां को लाकर इन लोगो को जांचा। जिसमे सभी सही पाए गए। वही कोथावां में  मो०शालीम पुत्र जावीर निवासी अटवा भानपुर तहसील मिश्रिख जनपद सीतापुर यंहा पर रहकर मदरसे में पढ़ाई करता है। जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांचा गया। जिसमें कोई भी लक्षण नही पाए गए। वही मुन्ना पुत्र वसीर निवासी कोथावां बाजार जिन्हें जामात में जाने की शक पर जांचा गया। लेकिन कोई भी लक्षण नही पाए गए। इन लोगो को हिदायत दी गई । कि सभी लोग दूर रहे किसी से मिले जुले नही अगर कोई भी आशांका अगर होती है। तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।
इस सेवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विपुल वर्मा जी द्वारा बनाई गई टीम में डॉक्टर रजनीश, आर०बी०एस० के० से विनीत वर्मा,बी०एच०डब्लू० से विनीत कुमार, कृष्ण कुमार रस्तोगी,फार्मासिस्ट में सुरेश कुमार,वर्ल्ड विजन से रेखा त्रिपाठी,सीमा देवी के कार्यो को सराहा गया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment