Tuesday, April 7, 2020

सुरक्षित रहना है तो हर व्यक्ति लॉक डाउन का पालन करें: सद्दाम अहमद




दैनिक अयोध्या टाइम्स व्यूरो चीफ़ रिपोर्ट प्रतापगढ़

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वायरस संक्रमण से लॉक डाउन का पालन करने की अपील सद्दाम अहमद ने की है, सद्दाम अहमद ने कहा कोरोना वायरस संक्रमण से  बचने के लिए हम सभी  लोगों को लॉक डाउन का पूरी गंभीरता से पालन करना चाहिए  क्योंकि जीवन अमूल्य है घरों में रहकर सुरक्षित रहा जा सकता है कोरोना वायरस  की सर्किल  तोड़ने का एकमात्र संभव उपाय है सोशल डिस्टोसिंग ही है , सद्दाम अहमद ने कहा जरूरतमंदों को जरूरत का सामान पहुंचाया जा रहा है, उन्होंने कहा इस मुश्किल वक्त में  एक इंसान  दूसरे इंसान के साथ खड़ा हो बस यही इंसानियत है, सद्दाम अहमद ने कहा किसी भी शख्स को  कोई भी दिक्कत होने पर  मोबाइल पर संपर्क करने की बात कही इस मुश्किल भरे दौर में लोगों से जरूरतमंदों की मदद की आगे आने का आह्वान किया 


 

 



 

No comments:

Post a Comment