Thursday, April 2, 2020

सुन्नी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान ने करवाया सैनिटाइजर छिड़काव



बघौली/ हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)विकासखंड कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा सुन्नी में ग्राम प्रधान के द्वारा सैनिटाइजर छिड़काव करवाया गया बताते चलें की कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए ब्लॉक में ग्राम प्रधानों के द्वारा अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में सैनिटाइजर छिड़काव लगातार करवाया जा रहा है जिसके तहत आज सुन्नी ग्राम सभा में ट्रैक्टर के द्वारा ग्राम प्रधान ने सुन्नी तथा भारामऊ आदि गांवों में सैनिटाइजर छिड़काव करवाया जिससे कोरोना वायरस से भयभीत ग्रामीणों में कुछ राहत महसूस की।


 

 



 

No comments:

Post a Comment