*हसनैन रजा सिद्धौर दैनिक अयोध्या टाइम्स*
बाराबंकी सिद्धौर नगर पंचायत मैं महीनों से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट विभागीय अधिकारी है सोए हुए आपको बताते चलें देवीगंज जाने वाली मार्ग मखदूम शाह मोड़ पर लाइट खराब पड़ी लाइट खराब होने पर नगर पंचायत वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जानकारी के अनुसार क्षेत्रवासियों ने खराब लाइटों को जल्द ठीक करवाने की गुहार लगाई अभी तक कोई निस्तारण नहीं निकला है सिद्धौर नगर पंचायत में खराब लाइट से आम नागरिक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है
मो० हसन मो० साजिद, इरफान वकील बताते हैं आज तक स्टेट लाइट नहीं ठीक की गई स्टेट लाइट शोपीस बनकर रह गई।
No comments:
Post a Comment