Tuesday, April 14, 2020

श्रीमान् जिलाधिकारी अयोध्या श्री अनुज झा व श्रीमान् एसएसपी,अयोध्या श्री आशीष तिवारी महोदय ने अयोध्या के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लाकडाउन का लिया जायजा 




 अंबिका नंद त्रिपाठी   अयोध्या

अधिकृत दुकानदारों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन व अधिक से अधिक होम डिलीवरी तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के दिये निर्देश।* 

महोदय ने लॉक डाउन का जायजा लेने हेतु आज चौक, फतेहगंज, नाका, पूराकलंदर भदरसा, कैला केशवपुर, उसरू, अमौना, गद्दोपुर सहित सहित कई अन्य विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लाक डाउन का जायजा लिया व अधीनस्थों को जनता से अच्छा व्यवहार करने व लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया एवं लोगों से बिना मास्क बाहर न निकलने,सामान लेने के लिए पास की दुकानों पर पैदल जाये,अपरिहार्य कारणों में मोटरसाइकिल पर अकेले व हेलमेट लगाकर,यूपी सरकार द्वारा जारी पास लेकर ही बाहर निकलें,दुकानदार सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक ही दुकान खोले एवं अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराये, एवं 02 बजे के बाद ज्यादा से ज्यादा होम डिलवरी कराय,होम डिलवरी का नम्बर दुकानों के सामने चश्पा करायें,मालवाहक गाड़ी, आन ड्यूटी नगर निगम, डाक्टर, हेल्थ वर्कर, प्रशासन के कर्मचारी हेलमेट व आईडी कार्ड पहन कर ही बाहर निकले,जिलाधिकारी द्वारा जारी पास को गाड़ी पर अवश्य चश्पा करें। क्वारटीन किये गये लोगें बाहर कतई नहीं घूमें अन्यथा अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जायेगां।


 

 



 

No comments:

Post a Comment