Saturday, April 11, 2020

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सिकरेट्री मौलाना कुम्मी ने मरकज और जमात को निशाना बनाए जाने पर दिया बयान

अता खान रज़िया अंसारी लखनऊ।
मौलाना कुम्मी ने कहा कि जो मरकज जमात का मामला चल रहा है उसके साथ साथ अन्य इबादतगाह और संस्थाओं की जांच हो,
मौलाना ने कहा कि एक मजहब की जांच ना हो सबकी जांच हो राजनैतिक पार्टीयो पर भी साधा निशाना कहा मुसलमानों की हितैषी पर्टीया कहां है? राजनैतिक पार्टीयो से की अपील मुसलमान और दलितों का दे साथ। मौलाना ने अरविंद केजरीवाल कि तरह काम करने को कहा। और इस बीमारी से लड़ने के लिये सबको एक होना चाहिये और एक साथ लड़ना चाहिये। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक चैनल को कहा कि अच्छी न्यूज़ और अच्छी डेबिट दिखाए। तमाम मुसलमान क़ानून का पालन कर रहे सारी मस्जिदे बन्द है ना ही कोई इबादतगाह खुली है।


No comments:

Post a Comment