अयोध्या तारून संवाददाता कर्मबीर वर्मा दैनिक अयोध्या टाइम्स न्यूज़
कोरोना वाइरस के बचाव के लिए दिया अपना पूरा वेतन । पी.एस.पी.एस.ए के जिला अध्यक्ष हैं श्याम जी वर्मा । प्राथमिक विद्यालय ढेमा शिवबक्सराय में स.अ के पद पर हैं कार्यरत । ब्लॉक-हैरिंगटनगंज में हैं शिक्षक । विभागीय कटौती के अतिरिक्त दिया मार्च माह का पूरा वेतन । उत्तर प्रदेश कोविड केअर फण्ड में ₹56673 ऑनलाइन किया ट्रांसफर ।। जनपद में पूरे माह का वेतन देने वाले अकेले ऐसे शिक्षक हैं श्याम जी वर्मा । जिला अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने की प्रसंशा । बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा, ऐसे शिक्षकों पर बेसिक शिक्षा विभाग को गर्व है ।
No comments:
Post a Comment