शिवपुरी, 08 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए शहरी क्षेत्र के वार्डों में स्क्रीनिंग के लिए टीम गठित की गई है। शहरी वार्डों में स्क्रीनिंग के लिए 5 टीम बनाई गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.एल.शर्मा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 2 से 9 तक स्क्रीनिंग के कार्य के लिए डाॅ.डोंगर सिंह प्रजापति, टेकनीशियन श्री नरेन्द्र रहांगडाले, एम.डब्ल्यू श्री दिनेश आरमो को नियुक्त किया गया है। वार्ड क्रमांक 10 से 16 तक .बी.पी.गौतम, टैक्नीशियन श्री नरेन्द्र लिखारिया, एम.पी.डब्ल्यू श्री दामोदर तिवारी, वार्ड क्रमांक 25 से 31 तक डाॅ.गौरव शर्मा, टैक्नीशियन श्री दीप कुमार मिश्रा, एम.पी.डब्ल्यू श्री संजय अष्ठाना, वार्ड क्रमांक 32 से 39 तक डाॅ.भारत बाथम, एम.पी.डब्ल्यू श्री प्रमोद कटारे, एम.आई श्री प्यारे लाल आदिवासी तथा वार्ड क्रमांक 17 से 24 तक डाॅ.पवन तिवारी, एम.पी.डब्ल्यू श्री मनोज भार्गव, फार्मासिस्ट ग्रेड-दो श्री रविकांत शर्मा को नियुक्त किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.एल.शर्मा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 2 से 9 तक स्क्रीनिंग के कार्य के लिए डाॅ.डोंगर सिंह प्रजापति, टेकनीशियन श्री नरेन्द्र रहांगडाले, एम.डब्ल्यू श्री दिनेश आरमो को नियुक्त किया गया है। वार्ड क्रमांक 10 से 16 तक .बी.पी.गौतम, टैक्नीशियन श्री नरेन्द्र लिखारिया, एम.पी.डब्ल्यू श्री दामोदर तिवारी, वार्ड क्रमांक 25 से 31 तक डाॅ.गौरव शर्मा, टैक्नीशियन श्री दीप कुमार मिश्रा, एम.पी.डब्ल्यू श्री संजय अष्ठाना, वार्ड क्रमांक 32 से 39 तक डाॅ.भारत बाथम, एम.पी.डब्ल्यू श्री प्रमोद कटारे, एम.आई श्री प्यारे लाल आदिवासी तथा वार्ड क्रमांक 17 से 24 तक डाॅ.पवन तिवारी, एम.पी.डब्ल्यू श्री मनोज भार्गव, फार्मासिस्ट ग्रेड-दो श्री रविकांत शर्मा को नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment