Thursday, April 9, 2020

शबे बरात पर कोरोना वायरस से मारे गए लोगों की फातिहा दिलाई गयी


लखनऊ।   आज शबे बरात का त्यौहार लोगों ने घरों के अंदर ही मनाया। इस मौके पर प्यूपुल अलाइंस के अभियान के तहत देश भर में लोगों ने अपने पूर्वजों के साथ साथ कोरोना के पीड़ितों को भी याद किया। इस आह्वान पर मग़रिब नमाज़ के बाद शाम 7 बजे लोगों ने कोरोना के कारण मारे गए लोगों की फातिहा दिलाई और शमा जला कर भारत, पाकिस्तान, ईरान, यूरोप, अमरीका और अन्य देशों में कोरोना से पीड़ित लोगों को याद किया। इस अवसर पर कोरोना में अरे गए लोगों की आत्मा की शान्ति और परिवार को सब्र अत करने की दुआ की। 
प्यूपुल अलाइंस के आदिल आज़मी ने बताया कि जब जब हिंदुस्तान के लोगों पर मुसीबत आई है पूरी दुनिया ने हमारा साथ दिया है और जब अमरीका, यूरोप,  ईरान और दुसरे देशों में कोरोना ने हज़ारों जानें लेली हैं तो हमें उनके ग़म में शरीक होना चाहिए। प्यूपुल अलाइंस की इरम शाबरेज़ के अनुसार इस अभियान के तहत शबे बरात के अवसर पर भारत के अलावा पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, इंग्लैंड, अमरीका, संयुक्त अरब अमीरात और खाड़ी देशों में लोगों ने कोरोना पीड़ितों को याद किया और उनकी फातिहा दिलाई। 


No comments:

Post a Comment