Tuesday, April 7, 2020

शबे बारात की रात्रि में लॉक डाउन में छूट दिए जाने की मांग।

कानपुर,लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश अध्यक्ष माननीय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 9 अप्रैल को शबे बारात की रात्रि में 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक लाख डाउन में उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को छूट दी जाए जिससे सभी मुस्लिम भाई अपने अपने बुजुर्गों के कब्रों पर जाकर फातिहा पढ़ सकें और उनके मगफिरत की दुआ कर सके उस्मानी ने आगे कहा कि शबे बारात की रात्रि में कब्रिस्तान में रोशनी करते हैं और कब्रो  की सफाई करके उसे दुरुस्त भी करते हैं उत्तर प्रदेश का मुस्लिम समाज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता कर्फ्यू नागरिकों को बचाने की लॉक डाउन मुहिम में कदम से कदम साथ दे रहा है ऐसे में मुस्लिम समाज एवं शबे बारात की रात्रि में लाख डाउन की छूट दिए जाने की मांग की है।

 

No comments:

Post a Comment