Thursday, April 9, 2020

शब-ए- बरात पर सिद्धौर में  लॉकडाउन का असर दिखा




*हसन सिद्धौर दैनिक अयोध्या टाइम्स*

बाराबंकी नगर पंचायत सिद्धौर में शब-ए बरातके मौके पर नगर पंचायत सिद्धौर में मखदूम शाह मजार पर आने वाले जायरीन को करना पड़ा सामना कोरोना वायरस की महामारी की वजह से पूरा भारत में लॉकडाउन 14 अप्रैल तक हुआ जिस का असर शब-ए- बरात की रात को देखने को मिला आपको बताते चले जैसे कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा पूरा भारत में लॉकडाउन किया गया जिसमें करोना वायरस से बचा जा सके लॉक डाउन का असर शब-ए- बरात में नगर पंचायत सिद्धौर में देखने को मिला इस महामारी से बचने के लिए लोगों ने अपने घर पर नमाज़ पढ़े इबादत करें लोगों ने विदेश में कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने के लिए अल्लाह से दुआ करें इस मौके पर सिद्धौर चेयरमैन प्रतिनिधि हाकिम अली बादशाह व मौलाना मो० अलीम (मुतवल्ली कब्रिस्तान कर्बला) सिध्दौर चौकी इंचार्ज रविंद्र यादव पुलिसकर्मी मौजूद सुरक्षाकर्मी मुस्तैद।


 

 



 

No comments:

Post a Comment