शाहाबाद(हरदोई) ।(अयोध्या टाइम्स) डी एम पुलकित खरे ने शाहाबाद और पिहानी में मिली दर्जनों शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कहा कि उक्त शिकायतों में पूर्ति निरीक्षक की कार्यशैली शिथिल प्रतीत हो रही है।क्षेत्र से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर डी एम ने कोटेदारों द्वारा कार्डधारक पात्र व्यक्तियों को राशन वितरित न करने तथा घटतौली करने की गंभीर शिकायतें मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त हो रही थी।जिसके तहत 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक की शिकायतों की समीक्षा में पाया गया कि ब्लाक शाहाबाद में 40, पिहानी में 27 शिकायतें कोटेदारों के विरूद्व प्राप्त हुई है।डी एम ने टाप 3 शिकायतों वाले पूर्ति निरीक्षकों को कठोर चेतावनी देते हुए आगाह किया है कि भविष्य में यदि उनके क्षेत्र के कोटेदारों के विरूद्व शिकायतें प्राप्त होती है तो संबंधित पूर्ति निरीक्षक के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी।
डी एम ने कहा है कि नगरीय क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी सुनिश्चित करेगें कि लाॅकडाउन के दौरान कोई पात्र व्यक्ति राशन/खाद्यान्न पाने से वंचित न रहे। ऐसे पात्र व्यक्ति जिनके राशन कार्ड बन सकता है, उनके राशन कार्ड बनवाने की कार्यवाही करें। ग्रामीण क्षेत्र में यदि किसी कार्डधारक को राशन नहीं मिलता है और शिकायत प्राप्त होती है, तो उसके लिए संबंधित ग्राम विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उत्तरदायी होगें और उनके द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि जिन लोगों के राशन बन सकते है उनके कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे दिहाड़ी मजदूरों एवं श्रमिकों, जिनके पास न तो राशन कार्ड और न ही उनका श्रम विभाग में पंजीकरण है।श्री खरे ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिये है कि उनके क्षेत्र में कोई भी निर्धन एवं वंचित व्यक्ति भूखा न रहें तथा उनके भोजन का प्रबन्ध स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से करायें साथ उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि आईजीआरएस पटल से प्रापत होने वाली खाद्यान्न संबंधी शिकायतों की समीक्षा करके दैनिक रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करेगें ताकि आने वाले समय में दोषियों के विरूद्व कार्यवाही की जा सके।
No comments:
Post a Comment