बघौली /हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के चलते दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर महानगरों से प्लायन कर गांव में घुस गए जिसके तहत शासन के निर्देशानुसार प्रशासन के द्वारा लगातार सूची बनाकर बाहर प्राथमिक विद्यालय अथवा पंचायत घर में क्वॉरेंटाइन कराने की बात ग्राम प्रधानों से कही जा रही है लेकिन यह ग्रामीण प्रधान की बात नहीं मान रहे हैं जिससे यह सीधे अपने घरों में रहकर समाज के बीच बैठकर बराबर संपर्क बनाए हुए हैं
इसी के चलते आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ ग्राम शुक्लापुर , वाजिदपुर, गोवर्धनपुर, अल्हदादपुर , बसेन,हासबरौली मे कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया व बाहर से आने वाले लोगों को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय या फिर पंचायत भवन में इनको क्वॉरेंटाइन कराया गया कोरन्टाइन कराते हुए टीम में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिरोरी डा मनोज कुमार सिंह, फार्मासिस्ट सर्वेश कुमार, स्टाफ नर्स ,दुर्गेश तिवारी व पुलिस बल आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment