Tuesday, April 14, 2020

 सौ फीसदी सेनिटाईज़ होने वाली प्रदेश की पहली विधानसभा बनी गौरीगंज

अमेठी विजय कुमार सिंह

अमेठी : कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार से लेकर सामाजिक संगठन सभी हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं. दलीय भावना से ऊपर उठकर नेता भी इसमें अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं. इसकी बानगी जनपद अमेठी में देखने को मिली. जनपद के गौरीगंज सदर से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपने निजी पैसों से तीन दिन के भीतर अपनी पूरी विधानसभा को सेनिटाईज़ करवाया है और इसी के साथ उत्तर प्रदेश में गौरीगंज पहली ऐसी विधानसभा बन गई जो पूर्ण रूप से सेनिटाईज़ हो गई है. विधायक द्वारा अपने निजी पैसों से शुरू कराए गए इस कार्य की क्षेत्र में लोग सराहना कर रहे हैं. 

विधायक ने बताया कि हमने पूरे विधानसभा क्षेत्र को सैनेटाइज करने का संकल्प लिया था. लाॅकडाउन के नियमों का पूरा पालन करते हुए अमेठी जनपद में कोई कोरोना से कोई प्रभावित न होने पाए, कोई मौत न होने पाए, इसका हमने और हमारे साथियों ने संकल्प लिया. रात दिन सब काम कर रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. विधायक ने बताया कि लाॅकडाउन का ध्यान रखकर पूरे गौरीगंज के एक-एक गली मोहल्लों को सैनेटाइज कराया गया. उन्होंने बताया कि गांव, गली और कस्बे के साथ हवेली से झोपड़ी तक और सरकारी कार्यालय से लेकर प्राइवेट कार्यालय तक, सब को सौ फीसदी सेनिटाईज़ करवा दिया गया है. विधायक ने कहा इस समय सब लोग लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए जरूरतमंदो की मदद करें. देश संकट में है इसलिए राजनीति से ऊपर उठकर काम करें. अगर हमारे विधानसभा में लोग नहीं बचेंगे तो हम घर में जी कर क्या करेंगे.

विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पूरे प्रदेश में अभी गौरीगंज ही ऐसी विधानसभा है जो पूरी तरह से सौ फीसदी सेनिटाईज़ हुई है. इससे प्रदेश के लोगों को मार्गदर्शन मिलेगा, सभी जागरूक होंगे और सभी विधायक इसी प्रकार से अपने-अपने विधानसभा को सेनिटाईज़ करवाएं. मैंने लोगों की सहभागिता से, सभी प्रधान, बीडीसी और भाई बंधु के माध्यम से पूरी विधानसभा को तीन दिन के अंदर सौ फीसदी सेनिटाईज़ करवाया है और लोगों ने इसमें युद्ध स्तर पर सहयोग किया है.

 

 

 

No comments:

Post a Comment