Saturday, April 11, 2020

सपा हापुड के जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने देशव्यापी लॉक डाउन में गरीबों असहाय लोगों को राहत सामग्री के पैकेट बांटे

अता खान।
हापुड के जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने वैश्विक महामारी कोरोना से लडने के लिये लोकडाउन के कारण गरीब मजदूर व असहाय लोगो को सूखा खाद्य राहत सामग्री के पैकट ग्राम भटियाना, सालेपुर  व फगोता मे वितरण किया ! 
जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने कहा कि देश में लोकडाउन से गरीब मजदूर व मध्यम वर्ग के लोगो की आमदनी बंद हो गयी है जिस कारण उनके सामने दाल- रोटी के लाले पड गये हैं , तथा भविष्य मे लोकडाउन के खुलने के आसार नही है , तथा मजबूर व असहाय लोगो के पास पैसे की कमी के कारण उनके सामने रोजी के साथ साथ रोटी का गंभीर सकंट उत्पन्न हो गया है ! तथा मध्यम वर्ग भी असहाय व मजबूर हो गया है, परंतु महामारी का संक्रमण फैलने के डर से मौन धारण कर लिया है ,  तथा जनहित मे अपनी पीडा व दर्द को किसी से कहने में संकोच कर रहा है ऐसे मे समाजवादी पार्टी हापुड के जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार व्यापक स्तर पर सूखा राहत सामग्री के पैकेट सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मे वितरण कर जनता का हाल जाना और जनता से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की तथा कोरोना जैसी महामारी पर विजय प्राप्त करने के लिये बार-बार अपने हाथो को साबुन से धोने की अपील की ! 
उन्होने आगे कहा कि लोहिया जी की नीति सबको रोटी मिलनी जरूरी है , भूखे को अन्न प्यासे को पानी के नारे को सार्थक करने के लिये अलग से भी समाजवादी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता यथायोग्य सहयोग करने के लिये निस्वार्थ भाव से सडकों पर उतर कर इस महामारी मे जनता का सहयोग अपनी सामर्थ्य अनुसार कर रहा है , तथा लोहिया जी नीति पर निडर होकर अम्ल करके समाजवादी विचार धारा को साकार करने के लिये अपनी जान की भी परवाह नही कर रहा है ! समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता फोटो सैशन मे विश्वास नही कर रहे हैं ! कोरोना महामारी से जंग लडने के लिये समाजवादी कार्यकर्ता जनता को हर संभव राहत सामग्री के साथ - साथ खाने के पैकेट व दवाई छिडकाव जैसे कार्य करने के लिये कमर कस चुके हैं, जो लगातार जारी रहेगा !
उन्होने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा ऐसी गंभीर बीमारी मे जिसमे सक्रंमण फैलने का व्यापक स्तर पर सबसे ज्यादा खतरा होने के बावजूद भी अपने स्वास्थ व जीवन को खतरे मे डालकर लोगों की मदद करने वाले कार्यकर्ताओं की सूचि बनाकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को प्रेषित की जाकर सम्मानित करने के लिये संस्तुति की जायेगी ! लोकडाऊन के नियमों का पालन करते हुये बिना फोटो सैशन के राहत सामग्री के पैकेट देने वालों को सम्पूर्ण विवरण सूचि बनाकर मय सम्पर्कसूत्र के देना होगा !


No comments:

Post a Comment