दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रतापगढ़/राजगढ़
विकासखंड मांधाता के ग्रामसभा उडी के डीह मे रामजस, रमेश बहादुर के घर में लगी आग से दो जानवर और एक बाइक सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस संकट की घड़ी में पहुंचे गंगा गायत्री परिवार राजगढ़ के सहयोगी सुशील शर्मा व वरिष्ठ पत्रकार अवनीश मिश्रा मौके पर पहुंच कर संवेदना दिखाएं।तत्काल प्रभाव से गंगा गायत्री परिवार राजगढ़ को सूचित किया कि एक ही परिवार के 5 लोगों का अग्निकांड से सब कुछ नष्ट हो गया है। अग्निकांड के चलते इनके परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। खाने पीने का इस संकट की घड़ी में बड़ी दुर्दशा इन परिवारों को हो सकता है। गंगा गायत्री परिवार राजगढ़ ने जब सुना की संकट की घड़ी है तो राजगढ़ से रवाना हुए सीधा उड़ी डीह ग्राम सभा पहुंचकर आपदा की जानकारी परिवार से पूछा और आश्वासन दिलाया कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं। मेरा जो सहयोगी होगा हम करेंगे। गंगा गयात्री परिवार राजगढ़ ने कहा कि मेरे सहयोगी से मुझे सूचना मिला तो मैं यहां आपके पास उपस्थित हुआ। सहयोगियों द्वारा सुनने पर की अग्निकांड से पूरा घर तबाह हो गया है सब जलकर राख हो गया है। तो हम आपके लिए रोजमर्रा की चीजें खरीदने में व्यस्त हो गए। प्रज्ञा भैया ने कहा कि इस घटना से मेरे दिल में बहुत ठेस पहुंचा है। इस घटना को देखते हुए मैंने रोजमर्रा की चीजें आदि समर्पित करने आया हूं। इस मौके पर प्रज्ञा भैया ने पांच महिलाओं को पांच सेट साड़ी व पुरुष को लूंगी गमछा व तेल, सब्जी,चावल, आटा, बिस्कुट, चीनी, दूध,घी नगद धनराशि लिफाफे में दिया।।इस मौके पर मनोज शर्मा, सूर्य नारायण शुक्ला उर्फ पंडा अजय सिंह,दीपक सिंह,राजीव सिंह, एवं क्षेत्रीय पत्रकार मौजूद रहे।।
No comments:
Post a Comment