पिनाहट । जिसमे अधिकतर मध्य प्रदेश के कई जिलों के साथ साथ उत्तर प्रदेश के भी मजदूर है । संकल्प मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया खाद्य सामग्री वितरण करने वाली संस्था की टीम दुर्गेश राजपूत,जोगेश्वर राजपूत,योगेश कुमार,रवि कुमार, प्रशांत राजपूत,युवराज सिंह रोहित कुमार ,मनीष कुमार,सत्यप्रकाश ये सभी सदस्य अपनी जान को खतरे में डाल कर विगत 7 दिन से रात जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं। अभी तक संकल्प मानव सेवा संस्था ने 16 कुंतल आटा,14 कुन्तल,10 आलू और कुछ बच्चों के लिय टोस्ट की सहायता दी है।
No comments:
Post a Comment