मौदहा हमीरपुर।अज्ञात कारणों के विवाहिता ने आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।लेकिन लगभग60%जल चुकी महिला को परिजनों और ग्रामीणों की सहायता से बचाकर कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से महिला की हालत गंभीर होने.पर प्राथमिक उपचार के बाद लाला लाजपतराय मेडिकल कॉलेज हैलट के लिए रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करहिया में शाम के समय हडकंप मच गया जब ग्रामीणों को मैकू वर्मा के मकान से धुआं उठता दिखाई दिया।जानकारी मिलने पर पता चला कि मैकू की पत्नी संगीता २४ वर्ष पत्नी मैकू वर्मा अपने ही निवास मे रह रही थी। कि अचानक जब हड़कंप मच गया उसके मकान के अंदर से धुआं निकलने लगा जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे महिला पूरी तरह जल चुकी थी आनन-फानन में उसका पति और लोगों ने किसी तरह उसको बचाया जब तक एंबुलेंस फोन किया गया तो काफी देर में पहुंची मौदहा सीएससी लेकर पहुंचे डॉक्टर ने हालत नाजुक देख कर कानपुर रेफर कर दिया।
No comments:
Post a Comment