Thursday, April 2, 2020

 समर्सिबल  का पानी गेहूं के खेत में निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे , आधा दर्जन घायल






पिनाहट। बुधवार को थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव अमरूपुरा में समर्सिबल का पानी गेहूं के खेत में निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले गए । जिसमें दोनों पक्ष के  करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया । जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया है। 

      घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। थाना मनसुख पुरा क्षेत्र के गांव अमरु पुरा  निवासी सरवन सिंह ने अपने खेत में गेहूं की फसल की थी। सरवन सिंह के गेहूं के खेत में पड़ोस के ही विजय सिंह ने अपनी समर्सिबल का पानी सरवन सिंह के गेहूं के खेत में निकाल दिया। जिससे सरवन के खेत में खड़ी गेहूं की फसल के पेड़ जमीन पर गिर गए। सरवन सिंह ने विजय सिंह से समर्सिबल का पानी खेत में निकालने का विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई । और गाली गलौज होना शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए । और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे । जिसमें एक पक्ष से सरवन व उसकी पत्नी भगवान देवी तथा दूसरे पक्ष से पूनम देवी व उसका पति बेताब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।  सूचना मिलते ही मनसुखपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया है़ । 

    वहीं इस मामले में थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए भेज दिया है। दोनों पक्षों की तहरीर  मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


 

 



 



No comments:

Post a Comment