Sunday, April 5, 2020

समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर गरीबों को राहत सामग्री वितरण






अता खान जिला प्रभारी लखनऊ

देश में लॉकडाउन के चलते बहुत से ऐसे घर भी हैं जहां खाने तक को राशन नहीं बचा है। तमाम मजदूर, रिक्शा चालक ऐसे भी है इस देश में जिनका जीवन रोज की कमाई पर निर्भर है बाईस दिन के इस लॉकडाउन में गरीबों को कितनी मुश्किल हो रही होगी पेट भरने में इसका अंदाजा भी नहीं होगा सरकार को। सरकार के दावे तो बहुत बड़े होते हैं किन्तु उसपे सरकार अमल नहीं करती। अगर वास्तव में सरकार अपने वादे पे खरी उतर जाए तो शायद इस देश में किसी गरीब को भूखा ना सोना पड़े।

जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी के लोग बिना भेदभाव लोगों की मदद कर रहे हैं। वहीं भाजपा। के लोग। सिर्फ। अपनी पार्टी से जुड़े लोगों को। राहत सामग्री वितरण कर रहें है।

समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर कल की भांति आज पुनः समाजवादी कार्यकर्ताओं की मदत से राशन एवं भोजन वितरण किया जा रहा है।

देशव्यापी लॉक डाउन में ज़रूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं समाजवादी। विषम परिस्थिति में मास्क पहनकर एवं उचित दूरी बनाकर एक दूसरे का सहयोग करते नजर आ रहें हैं।

यूपी के कई जिलों में समाजवादी कार्यकर्ता भोजन एवं राशन वितरण करने काम कर रहें हैं।


 

 



 



No comments:

Post a Comment