Wednesday, April 15, 2020

समाजवादी जनता पार्टी 'चंद्रशेखर' ने भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें किया श्रद्धा सुमन अर्पित 




अयोध्या: 14 अप्रैल :- समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर ने भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें भारत के संविधान का रचयिता गरीबों दलितों शोषित और वंचित वर्ग के लिए संघर्ष करने वाला महा योद्धा बताया है पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि आज सबसे अधिक आवश्यकता भारत के संविधान में प्रदत मौलिक अधिकारों की रक्षा करना है जिससे कि अन्याय शोषण से दलित शोषित वंचित वर्ग को बचाया जा सकता है और उन्हें सम्मान पूर्वक जीवन यापन का अवसर प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा की कोरोना वायरस महामारी लाकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा करते समय गरीबों मजदूरों तथा किसानों की आर्थिक स्थिति और जीवन यापन की समस्या को अनदेखा करना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है और यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के समतामूलक समाज निर्माण के सपने के साथ तथा करोड़ों गरीबों मजदूरों शोषित दलित वर्ग के साथ अन्याय  है समाजवादी जनता पार्टी यह मांग करती है कि सरकार गरीबों और किसानों  की लाकडाउन की अवधि में समुचित और अधिक आर्थिक मदद करें उन्हें अपनी फसल काटने और बेचने की सुविधा और छूट प्रदान करें*


 

 



 

No comments:

Post a Comment