हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)विकासखंड अहिरोरी के अंतर्गत नींभी गांव में समाजसेवियों ने पहुंचकर कोविड-19 करो ना वायरस महामारी के प्रकोप से बचने के लिए गरीबों में मास्क वितरण किए
बताते चलें आज महामारी से बचाव हेतु समाजसेवी डेंटिस्ट डॉक्टर हारून तथा मोनी सैनी ने नीभी गांव जाकर गरीब जनता को कोरोनावायरस महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया तथा ग्रामीणों को मास्क वितरण किए मास्क वितरण करने के पश्चात लोगों को मास्क लगाने के तरीके भी बताएं मास्क पाकर ग्रामीण काफी प्रसन्न हुए।
No comments:
Post a Comment