Sunday, April 5, 2020

सैनिटाइज छिड़काव के साथ मास्क वितरण कर दीप जलाने के लिए किया प्रोत्साहित



बघौली/ हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)विकासखंड सुरसा के ग्राम सभा अड़ंगा पुर में महामारी के बचाव के चलते सैनिटाइजर छिड़काव करवाया गया तथा मास्क वितरण कर प्रधानमंत्री के कथना अनुसार आज रात 9:00 बजे दीप प्रज्वलित करने के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया


बताते चलें कि अड़ंगा पुर गांव निवासी वीरपाल सिंह ने अपने निजी पैसों से पूरी ग्राम सभा में सैनी टाइजर छिड़काव करवाया तथा कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी के बचाव हेतु लगभग 600 ग्रामीणों को मास्क निशुल्क वितरण किए साथ ही पूरी ग्राम सभा में घर घर ग्रामीणों के बीच पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार रविवार रात 9:00 बजे बल्ब बंद कर दीपक जलाने के प्रति लोगों को जागरूक किया वीरपाल सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी का बचाव ही उपचार है जिससे आप सभी ज्यादा से ज्यादा घरों में ही रहे बाहर निकलने का प्रयास ना करें जिससे इस महामारी के प्रकोप से बचा जा सकता है तथा इससे इसको रोका भी जा सकता है इस कोरोना वायरस की श्रंखला तोड़ने में आप सभी का घरों से ना निकलना ही सबसे बड़ा योगदान होगा जिससे भारत को रोना मुक्त हो सकेगा।


 

 



 

No comments:

Post a Comment