Wednesday, April 1, 2020

सभासद सहित मोहल्ले वालों ने लगाए कोटेदार पर आरोप






मौदहा हमीरपुर।जहां देश कोरोना से जूझ रहा है तो वहीं कोटेदारों की कालाबाजारी चरम पर है।हालांकि पूर्ति विभाग के लिए यह नयी बात नहीं है।और समय समय पर पूर्ति विभाग पर ऐसे आरोप लगते रहे हैं और पूर्ति विभाग बाकायदा जांच करने के नाम पर मामले को निबटाने का काम भी करता रहा है।हालांकि यह अलग बात है कि इस बार आरोप सभासद द्वारा लगाये गए हैं और जब सभासद आरोप लगाने लगे तो मामला अधिक गंभीर रूप धारण कर लेता है। नगरपालिका मौदहा के ब्लॉक वार्ड के सभासद शिवकुमार सोनी ने उक्त वार्ड के कोटेदार नरेन्द्र के विरुद्ध सीधे आरोप लगाते हुए बताया है कि नरेंद्र कोटेदार अक्सर लोगों का अंगूठा लगवा लेता है और खाद्यान्न नहीं देता है।सभासद ने बताया कि एक महीने का खाद्यान्न रोक लेता है।और अभी पिछले महीने का खाद्यान्न नहीं दिया गया है इस लिए देश में चल रहे लाकडाऊन के चलते लोगों के चूल्हे ठंडे हो गए हैं इस लिए भीड़ लगी हुई है।इस मामले में कोटेदार सहित अधिकारियों से सभासद ने कयी बार बात की है लेकिन न तो कोटेदार की कार्यशैली मे सुधार आया है और न ही अधिकारियों ने उक्त मामले पर जांच करना उचित समझा है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment