Wednesday, April 15, 2020

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न वितरण में मखदूमपुरकला के कोटेदार कर रहे कालाबाजारी 




दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

शुकुल बाजार क्षेत्र के कोटा की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण की हकीकत परखने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी तथा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने जायजा लिया इस दौरान मखदूपुरकला में कोटेदार  विक्रम कुमार जो कि विदेश में रहता है वही कोटेदार प्रतिनिधि के तौर पर रवींद्र देव की दुकान पर अनियमितता पकड़ी गई लिहाजा इसे निलंबित करते हुए बगल के मोहददीनपुर गांव में राशन वितरण के लिए संबंद्ध कर दिया गया कुछ दिन बाद मखदूपुरकला के कोटेदार प्रतिनिधि रविंद्र देव की वहां कालाबाजारी नहीं चल सकी और क्षेत्रीय अधिकारियों से मिलकर मोहिउद्दीनपुर से कोटा हटवा कर नांदी ग्राम सभा के कोटेदार मोहम्मद आजाद के यहां अटैच करवा लिया और  पुनः स्वयं राशन वितरण करने लगे और फिर यूनिट में कटौती तौल में घटतौली करना शुरू कर दिया लेकिन जनता इस समय भुखमरी की कगार पर है  जिससे यूनिट में कटौती तौल में घटतौली को सहन नहीं कर पाई और शिकायती पत्र के जरिए और अपने बयानों के जरिए अपनी बात को जिलाधिकारी महोदय तक पहुंचाने को मीडिया का सहारा लिया और उचित कार्यवाही की मांग की है। वही टिवटर के माध्यम से जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करने बात कही है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment