हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)कोरोना जैसी घातक महामारी को देखते हुए सांडी विधानसभा विधायक प्रभाष कुमार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी व सुरसा में मास्क व साबुन वितरित किये व लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील भी गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक प्रभाष कुमार के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी में मरीजो को कोरोना को लेकर जानकारी दी और घरों में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी गई। इस दौरान विधायक द्वारा लोगों को मास्क व साबुन भी वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, आदि के लिए भी सलाह भी दी। विधायक प्रभाष कुमार ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए वह सदैव प्रयासरत हैं।अस्पताल में विधायक ने आईसोलेसन वार्ड का निरीक्षण किया निरीक्षण में सभी व्यवस्थाये सही पायी गयी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक मनोज सिंह ने लोगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी व सोशल डिस्टेंसिग को भी ध्यान रखने को कहा व लोगो को जागरूक किया।अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि हमारी टीम गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक कर रही है व सभी को घरों में रहने की सलाह भी दी जा रही है।इसके साथ ही विधायक प्रभाष कुमार ने एम्बुलेंसकर्मियों को सम्मानित भी किया इस दौरान डॉ हेमन्त राव, विधायक प्रतिनिधि शिवम पांडे,केबी सिंह,गौरव ठाकुर,,डॉ एलेक्स चांद,पंकज अग्निहोत्री सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment