दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-रेडिको खेतान को सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस मिल गया है। उत्पादन भी शुरु हो गया है। साथ ही, आसपास के जिलों को सप्लाई भी की जाने लगी है।दुनियाभर में दहशत फैलाए कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी है लेकिन, लोगों को जरूरत के मुताबिक सैनिटाइजर नहीं मिल पा रहा था। इसे देखते हुए रेडिको खेतान ने सैनिटाइजर बनाने के लिए सरकार से लाइसेंस मांगा। कंपनी के डायरेक्टर केपी सिंह ने बताया कि सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस मिल गया है और रामपुर डिस्टलरी में ही इसका उत्पादन शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशासन को उसकी जरूरत के मुताबिक सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है। अब मेडिकल स्टोर को भी सप्लाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि रामपुर के अलावा मुरादाबाद, सम्भल और अमरोहा को भी सैनिटाइजर की सप्लाई की गई है। इन स्थानों पर प्रशासन ने सैनिटाइजर उपलब्ध कराने की मांग की थी। इसके अलावा, कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी रेडिको खेतान से सैनिटाइजर की मांग की है, उन्हें भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी के पास पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर उपलब्ध है, जिसे जितने की जरूरत होगी, उसे उतना उपब्लध कराया जाएगा। 90 और 200 एमएल की शीशी में भी सैनिटाइजर उपलब्ध है, जबकि थोक में जितना चाहें उतना ले सकते हैं। रामपुर शहर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सड़कों पर भी सैनिटाइजर का स्प्रे कराया जा रहा है, जबकि लोग इसका छोटी शीशी का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment