मोतिहारी।कुमार तेजस्वी.युवा महाशक्ति संगठन के छात्र जिला अध्यक्ष सक्षम श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी महामारी बन गई है । जैसा कि हमसभी जानते है कि कोरोना वायरस का दवा अभी तक नहीं बन पाया है । कोरोना वायरस से बचने का तरीका है दिन भर में आप कम से काम 10 बार साबुन या डेटॉल से हाथ को अच्छे से साफ करे । कुछ छूने के बाद अपने हाथो को सेनेटाइज करे । अपने हाथो से अपने आंख मुंह नाक ना छुए । खाने में ऐसे डायट को शामिल करे जिससे आपका रोग प्रतिरोधक छमता बढ़े ।। खस्टे या छिक्ते वक़्त अपने मुंह को किसी साफ कपड़े या अपने हाथ से ढक लें ।। अगर आपको बुखार खासी जुकाम लगातार हो तो तुरंत चिकिस्तक से संपर्क करे । बाहर से आने वाले वेकती से दूर रहे । और साथ ही साथ सबसे महत्वपूर्ण की सरकार द्वारा किए हुए लॉक डाउन का पालन करे । जब तक आपको बहुत जरूरी ना हो तब तक आप अपने घरों से बाहर ना जाए । ये सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि अपने परिवार अपने देश के लिए इसका पालन आवश्यक है । अगर आपको किसी तरह की मदद कि जरुरत पड़े तो आप युवा महाशक्ति संगठन के सदस्य और संगठन के पदाअधिकारी हर समय चाहे दिन हो या रात मदद करने के लिए तैयार है । जिला अध्यक्ष प्रिंस यादव के आदेशानुार संगठन के द्वारा असहाय लोगो के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जो की इस प्रकार है ।
No comments:
Post a Comment