दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-रामपुर के टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में क्वारंटीन किए गए 11 में से पांच जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये पांचों जमाती मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। इन्हें मुरादाबाद से उत्तराखंड जाते समय टांडा में पुलिस ने रोक लिया था। इन 11 जमातियों में से एक की नानी का घर टांडा में है। पहले इन जमातियों को वहीं क्वारंटीन किया गया था। बाद में इन्हें टांडा सीएचसी भेज दिया गया और सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को आई है, जिसमें पांचों जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।जिलाधिकारी आनन्जेय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिन जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें टांडा सीएचसी में रखा जाएगा। उनके छह साथियों को रामपुर जिला अस्पताल लाया जा रहा है। दो दिन के बाद उनके सैंपल फिर से जांच के लिए भेजे जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे टांडा को सील कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment