कानपुर, शास्त्री नगर क्षेत्र में रहने वाले व्यवसाई रामनरेश के द्वारा इन दिनों देश में फैली कोविड-19 महामारी से नगर को बचाने के लिए किए जा रहे कार्य इन दिनों चर्चाओं में है बताते चलें पिछले कुछ समय से देश में हुए लॉक डाउन के चलते फंसे निवासियों एवं राहगीरों को मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लंच पैकेट वितरित कर रही है ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने शुक्रवार सुबह से ही कंधे पर मशीन लादकर क्षेत्र की कई गलियों में दवा छिड़की रामनरेश के कंधे पर मशीन देख कई लोगों ने उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर तारीफ की इस दौरान रामनरेश ने बताया कि उनके द्वारा स्वयं अपने साधनों से सारे कार्य किए जा रहे हैं उन्हें कोई भी सुविधा सरकारी विभाग से नहीं मिली है क्षेत्रीय सतीश शुक्ला ने बताया कि इनके जैसे समाज सेवक के द्वारा स्वयं अपने खर्चे पर यह सामान खरीद कर समाज के लिए समर्पित रहने की भावना को वह दिल से सम्मान करते हैं ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने सैनिटाइजर छिड़काव की शुरुआत शास्त्री नगर विजय नगर से करते हुए मलिन बस्तियों में कि आपदा के इस समय महामारी कोरोना वायरस बचाव के लिए समाजसेवी रामनरेश का सैनिटाइज सेवा का यह अभियान नगर में इतिहास रचने का कार्य है इस कार्य में रामनरेश का पूर्ण सहयोग धर्मपत्नी मंजू देवी भी दिन रात करती रहती हैं रामनरेश ने बताया कि शुरुआती दौर से ही वह महामाई मां दुर्गा के भक्त हैं और उनके द्वारा गंगा बैराज पर मां दुर्गा का भव्य मंदिर निर्माण कार्य जारी है मां की मूर्ति को मकराना जयपुर से निर्मित कराया गया है रामनरेश के अनुसार मां इच्छापूर्ति मंदिर हर मनुष्यों की इच्छाओं को पूरा करेगी सच्चे मन से मां के मंदिर आने वालों को महामाई सदैव सुखी संपन्न रखेगी।
No comments:
Post a Comment