Sunday, April 5, 2020

राजकुमार यादव ग्राम प्रधान जाजापुर  ने कोरोनावायरस को देखते हुए ग्राम सभा में मार्क्स वितरित व सेनिटाइजर का छिड़काव कराया




दैनिक अयोध्या टाइम्स व्यूरो चीफ़ रिपोर्ट  प्रतापगढ़ 

 प्रतापगढ़  जिले के रानीगंज के विकासखंड गौरा के ग्राम पंचायत जाजापुर ग्राम प्रधान राजकुमार यादव  द्वारा अनोखा पहल कोरोना वायरस को देखते हुए पुरे ग्राम सभा में मार्क्स वितरण व सेनिटाइजर का छिड़काव कराया|संपूर्ण भारत देश कोरोना के प्रकोप को देखते हुए हर कोई बचाव के लिए तैयारी कर रहा है| सबसे ज्यादा किल्लत ग्रामीण अंचलों में सेनिटाइजर और माक्स की हो रही है| इसी किल्लत और गरीबों  तथा युवाओं व समाज के सभी वर्ग की जरूरत को देखते हुए, जाजापुर  के ग्राम प्रधान राजकुमार यादव ने पुरे ग्राम सभा में मार्क्स वितरित व सेनिटाइजर का छिड़काव कराया| इस मौके पर ग्राम प्रधान राजकुमार ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी संपूर्ण विश्व में  महामारी की तरह फैल रहा है इससे बचाव के लिए मेरे द्वारा माँक्स बांटे जा रहे हैं। |ऐसे में हम जैसे ग्राम प्रधान व समाज के जिम्मेदार लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि हम समाज को इस महामारी से बचाएं | इस मौके पर उन्होंने अन्य प्रधान जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों से भी अपील की, कि इस महामारी में लड़ने के लिए साथ आये और अगर आप एक भी जीवन एक भी व्यक्ति को इस महामारी से बचा ले रहे हैं तो आपका जीवन धन्य है |इस मौके पर उन्होंने सभी  को कहां की जन जागरूकता बढ़ाएं और समाज के लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और साथ ही साथ कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आगामी 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन के लिए समर्थन मांगा है |जनता को प्रधानमंत्री जी का समर्थन करना चाहिए  इसी तरीके के समर्थन से कोरोना वायरस से बचा जा सके| कोरोना हारेगा भारत जीतेगा|सभी लोग घर से बाहर ना निकले घर में ही रहे । इस मौके पर ग्राम प्रधान जाजापुर  राजकुमार उर्फ पप्पू यादव  मेवा लाल बिंद सोनू कश्यप रमेश गौतम रामलखन  रमेश चंद्र यादव राम अभिलाष गौतम पवन गोलू  नन्हे बिंद आदि लोग मौजूद रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment