लखनऊ। विश्व भर में कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बिमारी ने दस्तक दे रखी है और भारत में भी कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉक डाउन किया है जिसके चलते प्रधानमंत्री ने लोगों से 21 दिनों तक घर में ही रहने की अपील की है। जिससे लोग खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण में ना आएं। प्रधानमंत्री की इस अपील से 22 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक पूरा भारत 21 दिनों तक बन्द हो गया और लॉक डाउन के चलते गरीब मजदूरों और ई रिक्सा चालकों, और झुग्गी झोपड़ी में रहने वालो के लिए मुशिबत का पहाड़ उन पर टुट गया। जहां वे प्रतिदिन कमा कर अपना गुजर बसर कर रहे थे वहीं लॉक डाउन के चलते सब कुछ ठप हो गया और वे बेरोजगार हो गए । लॉक डाउन के चलते उन्हें कही रोजगार नहीं मिल रहा है जिसके बाद वह काफी परेशान और भुखे भी थे। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक विद्यार्थीयो की टीम गठित हुई इस टिम का नाम है "रोटी मुहिम आपका" इस टीम ने लॉक डाउन के शुरू होते ही जरूरमंदो में भोजन का वितरण किया और सभी गरीब मजदूर और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले सभी लोगों की भुख मिटाने का प्रयास किया। यह टिम लॉक डाउन के शुरू होने से अब तक प्रति दिन 600 से भी ज्यादा जरूरमंद लोगों में भोजन का वितरण करती है। यह टिम राजधानी लखनऊ के सभी क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों में भोजन का वितरण करती है। इस "रोटी मुहिम आपका" टिम ने अपना एक हेल्पलाइन नंबर 7007551196, भी जारी किया है कि अगर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति शहर के किसी भी कोने से भोजन के लिए फोन करता है तो यह टिम उस तक भोजन पहुंचाने का कार्य करती है। इस "रोटी मुहिम आपका" टिम में मुख्य रूप
ग्रुप लीडर अजीत जायसवाल के नेतृत्व में सर्वेश शुक्ला, अजीत जायसवाल, प्रखर शुक्ला, अनिरुद्ध, परमजीत, सरबजीत, आकाश, ऋषि, आशुतोष, मोहित, धीरज, सुफल, आशीष, सनी, अश्वनी पांडे ने इस मुहिम को चलाकर जरूरतमंदों की भुख मिटाने का प्रयास कर रहे हैं।
"रोटी मुहिम आपका" टीम का कहना है कि अगर लॉक डाउन की तारीख अगर आगे बढ़ी तो यह टीम लगातार जरूरतमंदों को भोजन कराती रहेगी।
No comments:
Post a Comment