*कोठी पुलिस ने लोगो से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील*
*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*
वैसे तो पुलिस को हर कोई कांटे भरी नजरों से देखा करता है लेकिन जब से कोरोना ने पूरे विश्व में दस्तक दी वैसे ही पुलिस कोरोना वायरस को हराने के लिए पूरा दमखम लगाते हुए नजर आ रही है तो वहीं पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए लोग तरह तरह के कार्य कर रहे हैं वही देखा गया कि बाराबंकी के कोठी के कस्बे में पुलिस के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए ग्रामीणों ने माला पहनाकर मिठाई खिलाई। कोठी के रहने वाले अनिल कौशल का कहना है कि पुलिस दिन रात एक करते हुए लोगों की सुरक्षा करने के लिए सक्रिय रहती है इसलिए पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए हम लोगों ने पुलिस के ऊपर पुष्प वर्षा करने का काम किया है तो वहीं रवि भारती कहते हैं कि कोठी पुलिस का कार्य बहुत ही सराहनीय है उन्होंने कहा कि पुलिस का साथ देना हम लोगों का दायित्व है हम लोग कोठी पुलिस का साथ देने के साथ-साथ उनका मनोबल बढ़ाने का भी काम कर रहे हैं उन्होंने बताया कि कोठी पुलिस को माला पहनाकर पुष्प वर्षा की गई इसी दरमियान उन्हें मिठाई भी खिलाई गई। आपको बताते चलें कि पुष्प वर्षा पुलिस पर तब की गई जब पुलिस सड़कों पर उतरकर फ्लैग मार्च कर रही थी फ्लैग मार्च में शामिल होने के लिए आए है हैदरगढ़ के क्षेत्राधिकारी तथा कोठी थाना के थाना प्रभारी शैलेश कुमार मौजूद रहे। वही देखा गया कि कोठी थाना में तैनात जितेंद्र बहादुर एस आई अमर सिंह राठौर एसआई परमेंदर प्रभुनाथ प्रियांशु वेद प्रकाश नरेंद्र एस आई प्रदीप समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment