Sunday, April 12, 2020

पुलिस की कार्यशैली से नाराज सब्जी व्यापारी उपजिलाधिकारी के पास फरियाद लेकर पहुंचे



शाहाबाद(हरदोई)।(अयोध्या टाइम्स)एक तरफ जहां पूरा देश 21 दिन के लॉक डाउन में अपने घरों में कैद है।वहीं प्रशासन के द्वारा आम जनता की जरूरतों को देखते हुए जरूरी सामान जैसे फल सब्जी,दवा,किराना की दुकानें एक निर्धारित समय तक खुलवाने का आदेश किया है।साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने के लिए भी कहा गया। हरदोई के डीएम पुलकित खरे ने पूरे जिले में 8:00 बजे से 2:00 बजे तक आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध दवा सब्जी किराना आदि उनका  खुलने का समय निर्धारित किया था। वहीं कोतवाली शाहाबाद की पुलिस इस आदेश का पालन नहीं कर रही ।आवश्यक वस्तुओं की दुकानें फुटकर सब्जी विक्रेताओं की दुकानें सुबह 8:00 बजे से पहले ही बलपूर्वक बंद करा रही है।जिससे सब्जी दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है।वहीं ग्राहकों का कहना है गली में आ रही ठेली विक्रेताओं द्वारा सब्जियां सब्जी मंडी में दुकाने ना लगाने के कारण दुगने   दामों पर बेची जा रही हैं।पुलिस की कार्यशैली से नाराज सब्जी व्यापारी आज सुबह होते ही उप जिला अधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव के मंडी समिति स्थित आवास पर पहुंचे और अपनी अपनी समस्या उपजिलाधिकारी के सामने रखी।सब्जी व्यापारी शकील,खलील ने कहा कि सब्जी की दुकानें खुल न पाने के कारण उनकी सब्जी सड़ जाती है।जिससे पिछले 21 दिनों में उन्हें हजारों रुपयों का नुकसान हो चुका है।जिसके लिए शाहाबाद की भ्रष्ट पुलिस जिम्मेदार है।इस पर उप जिलाधिकारी ने सब्जी के व्यापारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप सभी निर्धारित समय पर सुबह 08 से दोपहर 02 बजे तक अपनी-अपनी दुकानें खोलें और सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ध्यान दें।अगर कोई पुलिस का दरोगा सिपाही परेशान करे तो हमारी फोन से बात कराना।पुलिस गलत आचरण को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, शाहाबाद कोतवाली के चार सिपाहियों को लाइन हाजिर भी कर चुके हैं।परंतु पुलिस सुधरने का नाम ही नहीं ले रही।आज उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव के आदेश निर्देश के बाद सब्जी व्यापारियों ने राहत की सांस ली।


 

 



 

No comments:

Post a Comment